मेरठ। दिल्ली-मेरठ (Delhi-Meerut) के बीच फर्राटेदार सफर के लिए एक्सप्रेसवे (expressway) पर सात स्थानों पर टोल प्लाजा (Toll plaza) पर वसूली की जाएगी। दिल्ली (Delhi) में सराय काले खां से लेकर मेरठ में परतापुर तिराहे के बीच इन सात स्थानों पर टोल वसूली को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Transport) ने मंजूरी दे दी है।
http://जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
अब एक या दो दिनों में किलोमीटर के हिसाब से एनएचएआई (NHI) टोल की दरें निर्धारित की जाएँगी। और एक सप्ताह के अंदर टोल वसूली शुरू हो जाएगी। टोल निर्धारण (toll fixation) के बाद गजट अधिसूचना (gazette notification) जारी कर दी जाएगी। गजट अधिसूचना के तहत एक सप्ताह में अब दिल्ली से मेरठ के बीच एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी। एक सप्ताह में दिल्ली से मेरठ के बीच एक्सप्रेसवे पर फ्री सेवा (free service) समाप्त हो जाएगी।