अलीगढ़। पीएसी 38वीं वाहिनी (PAC 38th duct) में तैनात फिरोज़ाबाद (Firozabad) निवासी एक आरक्षी यानी सिपाही (Constable) पर बड़े भाई के शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। आरोपी सिपाही को निलंबित (suspend) कर दिया गया है। इसके अलावा उसके खिलाफ थाना क्वार्सी में 38वीं वाहिनी की ओर से मुकदमा भी दर्ज (case filed) कराया गया है।
गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद आठ कैदी HIV पॉज़िटिव, नहीं मिल रहा इलाज
पुलिस (police) मामले की जाँच (investigation) में जुटी है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार (arrest) नहीं किया गया है। 38वीं वाहिनी के सूबेदार सैन्य सहायक के पद पर तैनात चंद्रभान की ओर से दर्ज कराए मुकदमे के मुताबिक विजयपाल पुत्र विद्याराम निवासी मुईउद्दीनपुर, नारखी, फिरोज़ाबाद 2016 में सिपाही के पद पर नौकरी (job) पाया था। उसके खिलाफ उसी के गाँव के डालचंद पुत्र हरप्रसाद ने शिकायत (complaint) की थी कि विजयपाल का असली नाम अजय है। विजयपाल उसका बड़ा भाई है।