अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि मीडिया (media) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रशंसा करने के लिए उसे PhD की डिग्री से वंचित (Deprived) किया जा रहा है। देश के प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PhD कर चुके छात्र दानिश रहीम का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीडिया में तारीफ करना उसे महँगा पड़ गया है। रहीम का आरोप (allegation) है कि AMU प्रशासन ने पीएम मोदी की प्रशंसा करने पर उसे डिग्री वापस करने का नोटिस (notice) भेजा है।
भाई के दस्तावेजों पर फर्जी तरीके से पुलिस में नौकरी कर रहा आरोपी निलंबित
प्रधानमंत्री के तत्काल हस्तक्षेप की माँग करते हुए AMU के छात्र दानिश रहीम ने कहा, ‘AMU ने मुझे भाषा विज्ञान में प्राप्त डिग्री वापस करने और इसके बजाय एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग (LAM) में डिग्री प्राप्त करने के लिए कहा। यह मेरे साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि मैंने मोदी की प्रशंसा (Appreciation) की है।’ उन्होंने दावा किया कि एक न्यूज़ चैनल (News Channel) पर बाइट देते हुए मोदी की तारीफ करने पर भाषा-विज्ञान विभाग (linguistics department) के अध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगाई थी। रहीम ने कहा कि उन्हें ऐसे काम करने से परहेज करने को कहा गया जो यूनिवर्सिटी (University) की संस्कृति के खिलाफ हो।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम