ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तर प्रदेश के 12 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप का पैसा बाँट सीएम योगी ने पूछा खर्च करने का तरीका

0

उत्तर प्रदेश। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 12.17 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में गुरुवार को 458 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर स्‍कॉलरशिप (scholarship) ट्रांसफर की गई। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। संवाद (Dialogue) के दौरान सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं से अभिभावक (guardian) की तरह बात की।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

उन्‍होंने बारी-बारी सबसे पूछा कि स्‍कॉलरशिप के रुपयों को वह क्‍या करते हैं..?? इसका इस्‍तेमाल कैसे करते हैं। ऐसा तो नहीं कि स्‍कॉलरशिप को पॉकेटमनी (pocket money) मान शॉपिंग या सिनेमा देखने पर खर्च कर देते हैं और फिर पढ़ाई के खर्च के लिए माता-पिता को परेशान (Worried) करते हैं..? 

लखनऊ में डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को सबकी देखभाल करने का दिया सख़्त आदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.