लखनऊ। सर्दियों (Cold) की शुरुआत हो चुकी है। हर रोज़ तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे हालातों में क्या रैन बसेरों (night shelters) का सही तरीके से संचालन किया जा रहा है, ये जानने के लिए लखनऊ (Lucknow) के डीएम (DM) अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार रात को राजधानी के कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया। इस दौरान वो कतिपय और चकबस्त रैन बसेरे में गदंगी देख भड़क उठे। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों (perch operators) को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएँ (arrangements) बनाये रखने के निर्देश दिए।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र का गंभीर आरोप, पीएम मोदी की प्रशंसा की तो छीन ली गई डिग्री