ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एयरपोर्ट से खनन माफ़िया रातों-रात उड़ा ले गए लाखों की मिट्टी

0

लखनऊ। खनन माफ़िया (mining mafia) अब एयरपोर्ट की जमीन से ही मिट्टी खोद ले गए हैं। लाखों की मिट्टी खोद कर बेच दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन (Airport Administration) को जब तक इसकी जानकारी हुई, तब तक काफ़ी मिट्टी चोरी हो चुकी थी। रात में अभी भी खुदाई कर मिट्टी चोरी (soil theft) हो रही है। मामले में अडानी एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस (police) और एलडीए (LDA) से मदद माँगी है।

लखनऊ में डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को सबकी देखभाल करने का दिया सख़्त आदेश

मौजूदा समय में खनन माफिया काफ़ी ज्यादा सक्रिय (active) हो गए हैं। मिट्टी खोदकर धड़ल्ले से बेची जा रही है। सरकारी जमीनों (government lands) को निशाना बनाया जा रहा है। अब एयरपोर्ट की जमीन से भी मिट्टी खुदाई की बात सामने आई है। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी ने पाँच दिन पहले एलडीए सचिव (LDA Secretary) को पत्र लिखा है। सरोजनीनगर थाने (Sarojini Nagar Police Station) को भी पत्र भेजा गया है।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.