ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

“जिसके पास खुद का परिवार नहीं है वह जनता का दर्द क्या समझेगा..?” अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर तीखा हमला

0

बाँदा। परिवारवाद (familialism) के आरोप को लेकर अक्सर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के निशाने पर रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) (SAPA) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है, वे जनता का दर्द कभी नहीं समझ सकते। अखिलेश ने बाँदा (Banda) में एक जनसभा में किसानों की आत्महत्या (suicide) की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन किसानों (farmers) के परिवार की सिर्फ सपा ने ही मदद की है।

गृह मंत्री अमित शाह आज करने वाले हैं सहारनपुर का दौरा

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “हम सब परिवार वाले लोग हैं, इसलिए जानते हैं कि अगर किसी मजदूर (labour) या किसान की जान चली गई तो उसके परिवार का क्या हाल होगा? अगर किसी परिवार के सामने संकट (Difficulty) आया, तो हम खड़े हुए। परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख दर्द समझ सकते हैं। जिनके पास परिवार नहीं है, वे आपकी परवाह (care) नहीं करेंगे।”

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.