उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने बड़ा बयान दिया है। उन्नाव के पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज में शामिल हुए।
क्योंकि आयोध्या व काशी का निर्माण तो ही रहा है। अकेला मथुरा रह गया है, हम लोग हिंदू और मुस्लिम भाई बैठकर बीच का हल निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि इसे राजनीति दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण व काशी विश्वनाथ भारतीय संस्कृति पहचान है। और हिन्दू अस्मिता का केंद्र बिंदु है।
चुनाव आयोग ने 5 दिन और बढ़ाया वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का समय
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है। मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, “अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जय श्रीराम, जय शिवशम्भू, जय श्री राधेकृष्ण.” मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है।
उत्तर प्रदेश के 12 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप का पैसा बाँट सीएम योगी ने पूछा खर्च करने का तरीका