नई दिल्ली। SKM ने केंद्र सरकार को 702 किसानों (702 Farmers death) की लिस्ट भेजी है। हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनके पास मृतक किसानों (Death farmers List) की कोई सूची नहीं, जिस कारण वह मुआवजा नहीं दे पा रहे हैं। आज सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक हो रही है।
शराब बिक्री की सूचना देने पर चौकीदार और उसके परिवार की जमकर पिटाई….
बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे किसान नेता दर्शनपाल (Darshan Pal) ने अहम बयान दिया है। दर्शन पाल ने कहा कि “हमने कृषि सचिव को 702 शहीद किसानों की लिस्ट मेल की है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी शुक्रवार को इस मुद्दे को उठाया था. राहुल गांधी ने कल पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि पंजाब सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है हमारे पास किसानों की लिस्ट है।
गैंगस्टर एक्ट मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार….
केंद्र सरकार चाहे तो हमसे ले लें। सिंघु बॉर्डर पर आज एसकेएम की अहम बैठक में किसान कानून वापसी के बाद आगे की रणनीति पर फैसला ले सकते हैं। लगातार यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि कानून वापसी हो गए, अब किसान कब वापस लौटेंगे? हालांकि किसान संगठन ये कर रहे हैं।
दिल्ली के सारे स्कूल अगले आदेश तक बंद, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद दिल्ली सरकार का फैसला….