ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सुजैन खान की पोस्ट पर अर्सलान गोनी ने किया “लव यू” का कमेंट, दोनों ने ऑफिशियल किया अपना रिलेशनशिप

0

9 दिसंबर को एक्टर अर्सलान गोनी (Arslan Goni) का बर्थडे था और इस मौके को स्पेशल बनाने के लिए सुजैन खान (Sussanne Khan) ने कोई मौका नहीं छोड़ा। इसका खुलासा किया उनके दोस्त मुश्ताक शेख (Mushtaq Sheikh) ने। भले ही सुजैन खान यह बात छुपाती रही हों कि वह अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, पर यह जाहिर हो गया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार (love) करते हैं।

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों का पारा लुढ़का 10 डिग्री से नीचे, लोग बेहाल

इसकी झलक अर्सलान की बर्थडे पार्टी (birthday party) में दिखी। वहीं सुजैन ने अर्सलान के लिए बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट (post) भी लिखा, ‘हैपी बर्थडे। मैं तुम्हारे लिए एक ऐसी दुनियाँ की कामना करती हूँ जहाँ वह सब हो जो तुम डिजर्व (deserve) करते हो। आसपास मुस्कुराहट, हँसते चेहरे और सिर्फ प्यार हो।

तुम सबसे खूबसूरत एनर्जी (energy) हो, जिससे मैं मिली हूँ।’ सुजैन का इतना प्यारा पोस्ट देख अर्सलान खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इस पोस्ट पर कॉमेंट (comment) किया, ‘लव यू।’ अर्सलान गोनी के इस कॉमेंट के बाद फैन्स (fans) भी काफ़ी खुश नज़र आए और दोनों के फ्यूचर को लेकर कामना भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.