ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

टैक्स की हेराफेरी मामले में ऐश्वर्या राय को ED का नोटिस, आज पेश होने का मिला आदेश

0

खबर है कि टैक्स की हेराफेरी (tax evasion) को लेकर पनामा पेपर्स मामले (Panama paper case) में ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से नोटिस मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को आज सोमवार को दिल्ली (Delhi) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश (Present) होना है।

वसंत विहार SDM ने कोविड नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए AP Dhillon का कॉन्सर्ट किया कैंसल

बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या से जो सवाल पूछे जाने हैं, उसकी लिस्ट (list) पहले से तैयार हो चुकी है। बता दें कि भारत (India) के कई सिलेब्रिटीज़ (celebrities) के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जाहिर है कि ऐश्वर्या को नोटिस मिलने के बाद बच्चन परिवार की टेंशन (tension) बढ़ सकती है। इस मामले में ऐश्वर्या के हसबैंड अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से पहले ही पूछताछ (inquiry) की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.