वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग, एक की मौत, चार बुरी तरह से घायल
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के चौक थाना क्षेत्र (Chauk police station area) के रेशम कटरा में देर रात मकान में आग (fire) लगने से एक व्यक्ति की मौत (death) हो गयी और चार लोग बुरी तरह झुलस (got burnt) गए।
आग लगने की सूचना पर पहुँची पुलिस (police) ने अग्निशमन विभाग (fire brigade) की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल (Divisional Hospital) में इलाज (treatment) के लिए भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि झुलसे चार व्यक्तियों का इलाज जारी है। आग लगने की वजह सिलेंडर (Cylinder) से गैस लीकेज (gas leakage) बताया जा रहा है।
टैक्स की हेराफेरी मामले में ऐश्वर्या राय को ED का नोटिस, आज पेश होने का मिला आदेश