मुजफ़्फ़रनगर। मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) के जिला मजिस्ट्रेट (DM) ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहे 11 अधिकारियों का वेतन (salary) रोकने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यहाँ बुढ़ाना तहसील (Budhana tehsil) मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस (solution day) आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तर के अधिकारियों को उपस्थित रहना था।
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के 11 अधिकारी बैठक (meeting) में अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि अभी यह सूचना (information) नहीं मिली है कि अधिकारियों का वेतन कितने समय के लिए रोका गया है।