लखनऊ। आधा दिसंबर (December) बीतते ही पूरे प्रदेश को कड़ाके की ठंड ने चपेट में ले लिया है। राजधानी समेत लगभग सभी जिलों में न्यूनतम पारा (minimum temperature) दस डिग्री से नीचे लुढ़क चुका है। लखनऊ (Lucknow) में रविवार को दिन और रात के पारे के हिसाब से इस सीज़न का सबसे सर्द दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान (temperature) चार डिग्री की गिरावट से दोपहर के वक्त भी लोगों की कंपकंपी छूट गई, जबकि रात का पारा आधे डिग्री की और गिरावट के साथ 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के मुताबिक, अगले तीन दिन में ठंड (Cold) और बढ़ेगी।
समाधान दिवस पर अनुपस्थित 11 अधिकारियों का मुजफ़्फ़रनगर DM ने रोका वेतन
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार को सबसे ठंडा मेरठ (Meerut) रहा। यहाँ न्यूनतम पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद फैजाबाद (Faizabad) में चार डिग्री, बरेली (Bareilly) में 4.2 डिग्री, मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) में 4.5 डिग्री, गाजीपुर (Ghazipur) में 4.5 डिग्री और झाँसी (Jhansi) में 4.7 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।