दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन (AP Dhillon) के कॉन्सर्ट (concert) को शनिवार शाम अचानक ही कैंसल कर दिया गया। शनिवार को वसंत विहार (Vasant Vihar) के एसडीएम (SDM) ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) (DDMA) के कोविड नियमों (covid rules) के उल्लंघन का हवाला देते हुए, एरोसिटी में स्थित होटल में AP Dhillon के कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया। कॉन्सर्ट के लिए ऑर्गनाइजर्स (organisers) ने एक अंडरटेकिंग साइन (undertaking sign) करवाई थी।
सुजैन खान की पोस्ट पर अर्सलान गोनी ने किया “लव यू” का कमेंट, दोनों ने ऑफिशियल किया अपना रिलेशनशिप
जिसमें लिखा था कि कॉन्सर्ट में सिर्फ 500 लोग ही शामिल होंगे और कोविड से संबंधित सभी दिशानिर्देश और नियम फॉलो किए जाएँगे। लेकिन एसडीएम का यह ऑर्डर डीडीएमए के 15 दिसंबर को जारी किए गए नोटिस के कुछ दिनों बाद आया। नोटिस (notice) में कहा गया था कि 31 दिसंबर तक किसी भी प्रकार की रैली (rally), जुलूस (procession) और कॉन्सर्ट पर रोक लगा (ban) दी थी।