सीएम योगी ने 25 दिसंबर से सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली देने का किया वादा
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में 24 घंटे बिजली के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने अनुपूरक बजट (supplementary budget) में 1000 करोड़ आवंटित करने के बाद इस फैसले को धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऊर्जा विभाग (Department of Energy) ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना के साथ 24 घंटे बिजली सप्लाई का प्रस्ताव मुख्यमंत्री (Chief Minister) को भेज दिया है।
देवर संग मिलकर भाभी ने प्रेमी के किए 12 टुकड़े और घाघरा नदी में फेंका
उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सुशासन दिवस (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) 25 दिसंबर से इसके लिए हरी झंडी दे सकते हैं। राज्य में इस समय बिजली की औसतन अधिकतम माँग 15000 मेगावाट चल रही है।
इसके सापेक्ष राज्य को बिजली मुहैया कराने वाली सभी विधाओं (उत्पादन निगम, सोलर प्लांट, प्राइवेट पार्टनर) की इकाइयों की उत्पादन क्षमता 27240 मेगावाट है। यह उपलब्धता अब तक की अधिकतम माँग जो कि 17 जुलाई को 25032 मेगावाट थी, से भी अधिक है। राज्य सरकार (State Government) उत्पादन निगम की इकाइयों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना (scheme) पर भी काम कर रही है।