उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के घर फंक्शन में एक साथ नज़र आए मोहन भागवत व मुलायम सिंह यादव
दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के घर एक शादी समारोह में देश की दो हस्तियों (politicians) के बीच मुलाकात हुई। ये दोनों हस्तियाँ अपने-अपने क्षेत्र के बड़े नाम हैं। इन दोनों की विचारधारा भी काफी अलग-अलग है। मौका वेंकैया नायडू के नातिन के रिसेप्शन (reception function) समारोह का था, जहाँ संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) और सपा नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पहुँचे थे। इस समारोह में शिरकत करने कई बड़े नेता पहुँचे थे।
परिवार वालों को नशीली चाय पिला गहने लेकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, अस्पताल में भर्ती परिजन
मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई। उपराष्ट्रपति के पारिवारिक कार्यक्रम (family function) में ये दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नज़र आए। यूँ तो कई बड़ी हस्तियों की मुलाक़ात यादगार (memorable) बन जाती है। लेकिन मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाक़ात ने तो मानो सुर्खियाँ ही बटोर लीं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) ने इस फ़ोटो को ट्वीट (tweet) किया। हालांकि उन्होंने ट्वीट में अपने जन्मदिन का ज़िक्र करते हुए लिखा कि आज उनका जन्मदिन है और वे संघ प्रमुख (union head) से आशीर्वाद ले रहे हैं।
सीएम योगी के आदेश के बाद भी टैबलेट व लैपटॉप वितरित न होने पर अखिलेश यादव ने बोला सरकार पर हमला