उत्तर प्रदेश। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर योगी सरकार (Yogi Government) युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन (smartphone) और टैबलेट (tablet) का उपहार देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 25 दिसंबर को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे।
5वें और 6वें वेतनमान वाले कार्मिकों की नए साल से बढ़ जाएगी तनख़्वाह
योगी पहले चरण में लखनऊ (Lucknow) में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम (stadium) में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देंगे। कार्यक्रम में राज्य (state) के हर जिले (district) से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएँ शामिल होंगे। सरकार की ओर से लावा (Lava), सैमसंग (Samsung) और एसर जैसी नामचीन कंपनियों को मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है। 24 दिसंबर के पहले कंपनियाँ इनकी आपूर्ति शुरू कर देंगी। खास बात यह है कि खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जेम पोर्टल (gem portal) पर अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर जारी किया गया है।