ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रयागराज पहुँचे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत

0

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) पहुँच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सीएम योगी (CM Yogi) ने उनका स्‍वागत किया। वे आज प्रयागराज से महिला सशक्तीकरण (women empowerment) का संदेश देंगे। त्रिवेणी तट (Triveni Coast) के करीब स्थित परेड मैदान पर आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में कार्यक्रम स्थल सीएम योगी और डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) पहुँच चुके हैं।

यहाँ लगाई गई होर्डिंग में लिखा है-‘महिला सशक्तीकरण सिर्फ बात नहीं’ इससे स्पष्ट है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह बताना है कि प्रदेश सरकार (State Government) ने केंद्र सरकार (Central Government) के सहयोग से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काफी काम किया है।

सीएम योगी ने 25 दिसंबर से सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली देने का किया वादा

शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी देखने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया था कि यह पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है, इसलिए इसे राजनीति (politics) से दूर रखा जाए। पर विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.