5वें और 6वें वेतनमान वाले कार्मिकों की नए साल से बढ़ जाएगी तनख़्वाह
लखनऊ। सातवें वेतनमान (pay scale) वाले राज्य कार्मिकों को जुलाई 2021 से महँगाई भत्ते (dearness allowance) में हुई वृद्धि का लाभ दिए जाने के बाद राज्य सरकार (State Government) ने पाँचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से महँगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। संशोधित दर (revised rate) से महँगाई भत्ते का नकद भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा।
प्रयागराज पहुँचे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत
एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी। पाँचवें वेतन आयोग (pay commission) की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महँगाई भत्ते के योग का 368 फीसदी की मासिक दर से महँगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी (workers) हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना (Revised Pay Structure) में चयन नहीं किया गया था।