पंजीकृत मजदूरों को एक-एक हज़ार रूपए की दो किस्तों में भरण-पोषण भत्ता देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश। योगी सरकार (Yogi Government) असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों (registered workers) को 1000-1000 रुपये की दो किस्तों में भरण-पोषण भत्ता (cost of living allowance) देगी। श्रम विभाग (Labour Department) ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।
भत्ते की यह राशि असंगठित क्षेत्र के उन सभी मजदूरों को मिलेगी जो 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत होंगे। प्रदेश सरकार (State Government) ने अनुपूरक बजट में चार माह तक इन श्रमिकों को 500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान (Provision) किया है। पंजीकृत श्रमिकों को दो किस्तों में यह धनराशि दी जाएगी। भत्ते की पहली किस्त (installment) के तौर पर एक हज़ार रुपये जनवरी में देने की तैयारी है।
प्रयागराज पहुँचे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत