ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मेरठ के होटल में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, पिता ने कहा इंसाफ दो वर्ना कर लूँगा खुदकुशी

0

मेरठ। मेरठ (Meerut) जिले के लिसाड़ी गेट (Lisadi gate) क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा ने दो युवकों पर गैंगरेप (gangrape) का आरोप लगाया है। पीड़िता को लेकर परिजन एसएसपी (SSP) के समक्ष पहुँचे तो पिता बिलख पड़े। उन्होंने बताया कि चार दिन से खाना नहीं खाया है और काफी परेशान हूँ।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सरकार बनी तो तीन गुना कर दूँगा महिलाओं की पेंशन

कहा कि इंसाफ (justice) नहीं मिला तो आत्महत्या (suicide) कर लूँगा। इसके बाद पुलिस (police) ने मुकदमा दर्ज (case filed) किया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस घटनास्थल की भी जाँच (investigation) कर रही है। 

शादी के 10 साल बाद बेकरी व्यापारी ने पत्नी को मारी गोली और फिर कर ली आत्महत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.