नोएडा में बुज़ुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिख गए कई रिश्तेदारों के नाम
ग्रेटर नोएडा। बीती रात ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सूरजपुर में खुदकुशी (suicide) का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बीती रात सूरजपुर (Surajpur) के पैरामाउंट गोल्फ सोसाइटी (Paramount golf society) में बुजुर्ग दंपति ने नशीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली। घर के अंदर दोनों की लाश (dead body) मिली है।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मामला दर्ज कर जाँच (investigation) में जुट गई है। मृतक का नाम सत्येंद्र सिंह निझावन (उम्र 5 8 साल) और पत्नी का नाम जसवंत कौर (उम्र 56 साल) है। मृतकों (dead) के बेटे डॉक्टर तरनप्रीत सिंह निझावन उर्फ तनु ने पुलिस को सूचना दी है। मृतकों के पास से सुसाइड नोट (suicide note) भी मिला है। पुलिस की माने तो सुसाइड नोट में रिश्तेदारों (relatives) का नाम भी लिखा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।