कैंसर का ऑपरेशन करवा चुकीं हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान, मोटापे के लिए हुई थीं ट्रोल
पॉप्युलर पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस कुब्रा खान (Kubra Khan) ने हाल ही में उस वक्त के बारे में बताया जब लोग उन्हें बढ़े वजन के लिए ट्रोल (troll) करने लगे थे। उन्हें बुरी तरह फैट शेम (fat shame) किया गया। कई पाकिस्तानी फिल्मों और ड्रामा सीरीज (drama series) में काम कर चुकीं कुब्रा खान के साथ यह तब हुआ, जब उन्हें कैंसर (cancer) होने का खतरा था और काफी वजन बढ़ गया था।
शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ लौटे काम पर, “मैरी क्रिसमस” होगी अगली फ़िल्म
कुब्रा खान ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू (interview) में इस बारे में बताया। कुब्रा की बिंदास ऐटिट्यूड और बोल्डनेस की बहुत चर्चाएँ होती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत तकलीफों से गुजरीं। कुब्रा ने बताया कि इस साल की शुरुआत में उन्हें कैंसर होने का खतरा था। जब जाँच करवाई तो एक गाँठ (Knot) निकली, जिसे तुरंत ही ऑपरेट (operate) कर दिया गया था।
कुब्रा खान के मुताबिक, वह खुद को बहुत छोटा महसूस करने लगी थीं। यहाँ तक कि जब वह रिकवर हो रही थीं तो उस वक्त डॉक्टरों (doctors) ने उन्हें डायटिंग और एक्सर्साइज करने से सख्त मना कर दिया था।
महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, रोज़ करता था मारपीट