महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, रोज़ करता था मारपीट
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) के पटहेरवा थाने पर तैनात एक महिला सिपाही ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence), मारपीट व उत्पीड़न (harassment) आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उसका पति थाने (police station) पहुँच कर उससे मारपीट करता है और स्थानीय आवास (local housing) पर भी पहुँच कर उत्पीड़न करता है। एक डेढ़ महीने से वह यही रह रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच (investigation) शुरू कर दी है।
मेरठ के होटल में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, पिता ने कहा इंसाफ दो वर्ना कर लूँगा खुदकुशी
महिला सिपाही के दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे उसी के साथ रहते हैं। उधर आरोपी पति का कहना है कि उसे घर से निकाल दिया है। इस संबंध में पटहेरवा एसओ (SO) अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज (case filed) कर विवेचना की जा रही है।
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सरकार बनी तो तीन गुना कर दूँगा महिलाओं की पेंशन