फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही नज़र आए अमित शाह के बेटे जय शाह
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ’83’ 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों (cinemas) में दस्तक दे रही है। फिल्म की रिलीज़ से पहले बीती रात को ’83’ की भव्य स्क्रीनिंग (83 screening) रखी गई, जहाँ बॉलीवुड (bollywood) के तमाम सितारे रेड कार्पेट (red carpet) पर नज़र आए। इस मौके पर केवल फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स जगत (sports world) की हस्तियाँ भी नज़र आईं। कपिल देव (Kapil Dev) अपनी वाइफ के साथ यहाँ पहुँचे थे।
कल रिलीज़ होने वाली फिल्म 83 के सभी एक्टर्स को खल रही यशपाल शर्मा की कमी
इनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) भी इस मौके पर वहाँ नज़र आए। फिल्मी सितारों से सजी यह शाम काफी चकाचौंध से भरी रही। इस मौके पर रेड कार्पेट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), कबीर खान (Kabir Khan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे कई सिलेब्रिटीज़ यहाँ नज़र आए। इस फिल्म को देखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी अपनी वाइफ रितिशा पटेल (Ritisha Patel) के साथ पहुँचे थे।
प्रयागराज के संगम तट पर स्थित है मुगल बादशाह अकबर का किला, यह खुद में समेटे है कई रहस्य