बेटे के जन्मदिन पर हुई हर्ष फायरिंग ने ले ली माँ की जान
लखीमपुर खीरी। यूपी पुलिस (UP police) की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) की घटनाएँ (events) थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) से सामने आया है।
प्रयागराज के संगम तट पर स्थित है मुगल बादशाह अकबर का किला, यह खुद में समेटे है कई रहस्य
यहाँ अपने बेटे के तीसरे जन्मदिन की पार्टी (birthday party) में जश्न में हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवती की गोली लगने से मौत (death) हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला (injured women) को अस्पताल (hospital) ले जाया गया जहाँ बुधवार की देर रात को उसकी मौत हो गई।