डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह के दौरान NSUI छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन
आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Doctor Bhimrao Ambedkar University) के 86वें दीक्षांत समारोह (convocation) के दौरान सपा छात्र सभा और एनएसयूआई (NSUI) छात्र नेताओं को राज्यपाल (Governor) का विरोध करने के प्रयास में पुलिस ने हिरासत (custody) में ले लिया। छात्र नेताओं की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई।
मगर पुलिस (police) ने छात्र नेताओं को घसीट कर गाड़ी में डाल कर हिरासत में ले लिया। आपको बता दें अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मंगलवार को पहुँचे थे। बता दें कि विश्वविद्यालय (University) की अनियमितताओं को लेकर छात्र नेता (student leader) खासा नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन भी किया था।
पीएम मोदी के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के फैसले का मायावती ने किया समर्थन