इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त से की UP विधानसभा चुनाव टालने की अपील
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने देश व विदेशों में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister) और चुनाव आयुक्त (election commissioner) से यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) कुछ समय के लिए टालने का आग्रह किया है।
प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए अखिलेश यादव ने रद्द किया अपना सभी सामाजिक कार्यक्रम
कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए राजनीतिक दलों की भीड़ एकत्रित करने वाली चुनावी रैलियों (rallies) पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने सुझाव दिया कि राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से करने को कहा जाए। साथ ही प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजनीतिक दलों की चुनावी सभाओं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएँ। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें क्योंकि जान (life) है तो जहान है।
दुकानदार की परिस्थिति देख चोरों ने वापस कर दिया चोरी किया सामान और चिठ्ठी लिखकर माँगी माफी