UP के 100 से अधिक IAS अफसरों को इस नए साल पर मिलेगा पदोन्नति का तोहफ़ा
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 100 से अधिक आईएएस अफसरों (IAS officers) को नए साल पर पदोन्नति (Promotion) का तोहफा देने के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक (डीपीसी) कराने की तैयारी शुरू हो गई है। नियुक्ति विभाग ने 27 या 28 दिसंबर को डीपीसी (DPC) कराने के लिए समय माँगा है। पदोन्नति के बाद 1 जनवरी को आदेश (order) जारी कर दिया जाएगा।
अपने दादा चौधरी चरण सिंह की खोई विरासत पाने की जुगत में दिखाई दिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी
वर्ष 1997 बैच के महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डा. हरिओम, डा. शन्मुगा सुंदरम एमके व कामिनी चौहान रतन को सचिव (Secretary) से प्रमुख सचिव (Principal Secretary) के पद पर पदोन्नति दी जानी है। वर्ष 2006 बैच के कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमारी जे, प्रांजल यादव, डा. हृषिकेश भास्कर यशोद, अभिषेक प्रकाश, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रताप पांडेय, शाहिद मंजर, अब्बास रिजवी व शकुंतला गौतम विशेष सचिव (Special Secretary) से सचिव (Secretary) पद पर पदोन्नत होंगे।
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही नज़र आए अमित शाह के बेटे जय शाह
इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के 39 आईएएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (Junior Administrative Grade) से सेलेक्शन ग्रेड (Selection Grade) दिया जाएगा। वर्ष 2013 बैच के 31 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल (Senior Time Scale) से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (Junior Administrative Grade) पे दिया जाएगा।