ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीएम आवास लाभार्थी महिलाओं से प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि कहीं मकान के लिए देनी तो नहीं पड़ी रिश्वत..?

0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) कल वाराणसी (Varanasi) में थे। उन्‍होंने वहाँ करखियाँव (Karkhiyanv) में अमूल डेयरी प्लांट (Amul dairy plant) के शिलान्यास और बायोगैस पर आधारित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र (power generation plant) का लोकार्पण किया। करखियाँव औद्योगिक क्षेत्र में संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास की लाभार्थी महिलाओं से पूछा कि इस सरकारी सुविधा को पाने में आपको कोई दिक्कत तो नहीं हुई..?

दुकानदार की परिस्थिति देख चोरों ने वापस कर दिया चोरी किया सामान और चिठ्ठी लिखकर माँगी माफी

आपको रिश्वत (Bribe) तो नहीं देनी पड़ी..? सिफारिश (recommendation) तो नहीं लगानी पड़ी। अपनी जाति बतानी पड़ी क्या..? आपको सरकारी मदद में कहीं भेदभाव (discrimination) तो महसूस नहीं हुआ। महिलाओं की ओर से ना कहने पर भी पीएम ने उनसे दोबारा यही सवाल किया। लेकिन महिलाओं ने पूरी व्यवस्था की तारीफ की और आवास का अपना सपना पूरा होने पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री (Prime Minister) के प्रति आभार भी प्रकट किया।

25 दिसंबर से यूपी में फिर लगेगा नाइट कर्फ्यू, सख़्त होंगी पाबंदियाँ

Leave A Reply

Your email address will not be published.