ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अपने दादा चौधरी चरण सिंह की खोई विरासत पाने की जुगत में दिखाई दिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी

0

अलीगढ़। जाटलैंड (Jatland) कहे जाने वाले अलीगढ़ (Aligarh) के इगलास क्षेत्र की जमीं पर गुरूवार को रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) अपने दादा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की खोई विरासत पाने की जुगत में दिखाई दिए।

रालोद मुखिया (RLD chief) ने अपने 20 मिनट के भाषण में 30 से ज़्यादा बार किसानों के मसीहा यानि अपने दादा का नाम लिया। उनकी रीति-नीति और शासन (Governance) को बार-बार लोगों को याद दिलाया। इगलास (Iglas) जिसे मिनी छपरौली (Chaprauli) भी कहा जाता है। यह विधानसभा (Assembly) रालोद के लिए काफी अहम भी है।

फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही नज़र आए अमित शाह के बेटे जय शाह

इस सीट से चौधरी चरण सिंह की पत्नी गायत्री देवी (Gayatri Devi) व बेटी डा. ज्ञानवती भी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जीत दर्ज करा चुकी हैं। पश्चिमी यूपी (Western UP) में रालोद बाहुल्य वाली सीटों में इगलास सीट शामिल रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.