ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP के वासु वत्स का अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

0

नई दिल्ली। मन में चाह हो, इरादे मजबूत हो, जुनून हो, मेहनत हो और अपनों का साथ हो तो कोई भी मंजिल (goal) ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकती। इस बात को सच साबित कर दिखाया है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) के छोटे से गाँव बेरखेड़ी (Berkhedi) के 19 साल के लड़के वासु वत्स ने।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त से की UP विधानसभा चुनाव टालने की अपील

वासु का चयन (selection) अगले साल 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज (West Indies) में होने वाले अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian team) में हुआ है। छह फुट दो इंच लंबे वासु दायें हाथ के तेज गेंदबाज (bowler) हैं और 135-140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वासु का सपना एक दिन भारत की सीनियर टीम के लिए विश्व कप खेलने का है और अंडर-19 विश्व कप को वह इसके लिए एक मंच मानते हैं। वासु सुबह अभ्यास (practice) के लिए मैदान पहुँचते थे। 40 किमी अतिरिक्त बाइक नहीं चलानी पड़े इसलिए दोपहर में मैदान पर ही घंटों रुके रहते थे। फिर शाम को अभ्यास करने के बाद ही वे अपने घर को लौटते थे।

दुकानदार की परिस्थिति देख चोरों ने वापस कर दिया चोरी किया सामान और चिठ्ठी लिखकर माँगी माफी

Leave A Reply

Your email address will not be published.