ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उनके पैतृक गाँव बटेश्वर पहुँचे सीएम योगी

0

आगरा। अटल जी का बटेश्वर (Bateshwar) बदल रहा है, धीरे-धीरे ही सही विकास (development) के मार्ग पर चल रहा है। बदल रही हैं अब तो बटेश्वर की गलियाँ भी, अब तो खिली-खिली सी हैं फूलों की कलियाँ भी। यह पंक्तियाँ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के गाँव बटेश्वर में बदलाव की कहानी को बयाँ कर रही हैं।

ख़त्म हुई इंतज़ार की घड़ी, आज युवाओं को लैपटॉप व टैबलेट बाँटेंगे सीएम योगी

यमुना (Yamuna) में जहाँ अटल जी डुबकियाँ लगाते थे, उन घाटों का जीर्णोद्धार (renovation) चल रहा है। जिस रानी घाट से सीएम योगी (CM Yogi) ने अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया था, उसका कायाकल्प (rejuvenation) हो रहा है। प्राचीन मंदिर श्रृंखला का मुख्य प्रवेश द्वार सज और सँवर रहा है। यही नहीं, संकुल केंद्र निर्माण से लाडले अटल की स्मृतियाँ (memories) भी स्थायी रूप से सहेजी जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.