ख़त्म हुई इंतज़ार की घड़ी, आज युवाओं को लैपटॉप व टैबलेट बाँटेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को यानी आज एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन (smartphone) और टैबलेट (tablet) का तोहफा देंगे। इन स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के जरिए उन्हें न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट (content) मिलेगा, बल्कि रोजगार (employment) से संबंधित जानकारियाँ भी दी जाएँगीं।
उनकी योजना एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की है। सीएम योगी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) की जयंती पर इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे साथ ही, डिजि शक्ति पोर्टल (Digi Shakti Portal) और डिजि शक्ति अध्ययन ऐप (Digi Shakti Adhyayan App) भी लॉन्च करेंगे।
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी अपकमिंग मूवी “गणपत” का मोशन टीजर
सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजि शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। इसके माध्यम से संबंधित यूनिवर्सिटी (University) या डिपार्टमेंट छात्रों को पढ़ाई के लिए कंटेंट देंगे। साथ ही शासन की ओर से रोजगार परक योजनाओं (employment oriented schemes) आदि की भी जानकारी दी जाएगी।