स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगाने की शुरू हो गई तैयारियाँ
लखनऊ। कोविड (Covid) की तीसरी लहर आने की आशंकाओं से पहले शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health facilities) को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगने हैं। जिसके लिए तैयारियाँ शुरू हो गई। शहर में 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाए जाना प्रस्तावित हैं।
यूपी में पड़ रही मौसम की मार, 28 दिसंबर को लखनऊ में तेज़ बारिश के आसार
पहले चरण में लगने वाले हेल्थ एटीएम के लिए 60 स्थानों का चयन भी कर लिया और हेल्थ एटीएम के कियोस्क तैयार करना शुरू हो गए हैं। दिसम्बर अन्त दस स्थानों पर कियोस्क इंस्टाल (Kiosk Install) कर दिए जाएँगे। मण्डलायुक्त कार्यालय में हेल्थ एटीएम कियोस्क बनना शुरू हो गया है। जिन साठ स्थानों का चयन पहले चरण में किया गया है।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उनके पैतृक गाँव बटेश्वर पहुँचे सीएम योगी
उनमें आठों जोनल कार्यालय, लखनऊ चिड़ियाघर, एलडीए व आवास विकास के पार्क के साथ ही मेट्रो स्टेशन को भी शामिल किया गया है। हेल्थ एटीएम से टेलीमेडिसिन (Telemedicine) के जरिए एसजीपीजीआई (SGPGI) के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज के अलावा बीपी (BP), शुगर (Sugar) व यूरिन (Urine) समेत 22 जाँचें करवाने की सुविधा मिलेगी। इनका शुल्क (fees) काफी मामूली होगा। नए साल (New Year) में साठ हेल्थ एटीएम संचालित होने लगेंगे।