ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या, पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की हुई पुष्टि

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Muradabad) के एक गाँव में सात वर्ष की बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर (kidnap) उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया गया और उसकी हत्या (murder) कर दी गई। पुलिस (police) ने रविवार को यह जानकारी दी। एक किसान ने शुक्रवार को मुरादाबाद के कंथा इलाके में बच्ची के शव (dead body) को गन्ने के खेत में देखा और पुलिस (police) को इसकी जानकारी दी।

कोरोना महामारी से बचने के लिए अब बिना सुई चुभाए ही लग जाएगा जायकोव डी का टीका

पोस्टमॉर्टम (autopsy) में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बच्ची बुधवार को लापता (missing) हो गई थी और उसके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई थी। कंथा के क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

बेटी व उसके प्रेमी की घर वालों ने बेदर्दी से की हत्या, परिजन गिरफ़्तार

उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने जाँच (investigation) पूरी कर ली है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा। मुरादाबाद से सांसद (Member of parliament) एस टी हसन ने बच्ची के घर जा कर परिजन से मुलाकात की और उन्हें शीघ्र न्याय (justice) का भरोसा दिलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.