बेटी व उसके प्रेमी की घर वालों ने बेदर्दी से की हत्या, परिजन गिरफ़्तार
सीतापुर। सीतापुर (Sitapur) में परिजनों ने पहले बेटी की हत्या (murder) की फिर प्रेमी (boyfriend) को भी मौत के घाट उतार दिया। दो दिन से चल रही पूछताछ (inquiry) के बाद पुलिस (police) ने बेटी के पिता सहित परिवार के कई अन्य लोगों को हिरासत (arrest) में ले लिया है। मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद (Mustafabad) से जुड़ा हुआ है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगाने की शुरू हो गई तैयारियाँ
सीओ (CO) बताते हैं कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि साबरीन और रंजीत के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग (love affairs) को परिवार के लोग स्वीकार नहीं कर रहे थे। ऐसे में साबरीन की फाँसी के फंदे पर लटकाने के बाद रंजीत का गला दबा दिया और फिर शव (dead body) को शारदा सहायक नहर में फेंककर घर लौट आए, फिलहाल पूछताछ के बाद से शारदा सहायक नहर खंगाली जा रही है और विधिक प्रक्रिया (legal process) को आगे बढ़ाया गया है।