ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब लखनऊ में स्कूल, मंदिर व अस्पताल के पास बनी शराब की सभी दुकानें होंगी बंद

0

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) शहर में स्कूल, अस्पताल व मंदिर के पास आवंटित शराब दुकानों (liquor stores) को हटाने की नागरिकों की माँग को शासन (Governance) ने गम्भीरता से लिया है। ऐसी कई शिकायतों को देखते हुये आबकारी विभाग (Excise Department) को ऐसी दुकानों का ब्योरा जुटाने को कह दिया गया है।

समाजवादी इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कुल संपत्ति का DGGI ने किया खुलासा, 1000 करोड़ की संपत्ति जब्त

वहीं आबकारी विभाग ने भी पहले चरण में ही करीब 100 ऐसी दुकानें चिन्हित की हैं जिनके लिये शिकायतें (comlains) आ चुकी हैं। इन्हें दूसरी जगह आवंटित करने की कवायद की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नये सत्र (new session) में ऐसे स्थानों के लिये दुकानों का आवंटन ही नहीं होगा।

नए साल पर घूमने की है प्लानिंग तो उससे पहले जान लें क्या हैं सरकारी पाबंदियाँ..?

साथ ही एक प्रस्ताव (Proposal) भी तैयार किया जा रहा है जिसके तहत अगले सत्र में शराब दुकानों के लिये लॉटरी (lottery) निकालते समय उनसे दुकान की जगह का ब्योरा (details) लिया जायेगा। फिर इसका परीक्षण (testing) कराया जायेगा कि कहीं वह दुकान स्कूल, अस्पताल व मंदिर के पास तो नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.