Super 30 से Famous हुए बिहार के शिक्षक आनंद कुमार के गुरु का निधन
आनंद कुमार ने सोशल प्लेटफार्म के जरीए इस बात की पुष्टि की और भावुक होते हुए उन्होंने लिखा कि ” परसों शाम को अचानक मेरे परम आदरणीय गुरु मोहम्मद शहाबुद्दीन सर की बिटिया का मैसेज आया कि पिताजी की तबीयत कुछ अच्छी नहीं लग रही है | मैंने तुरंत फ़ोन किया और मेरे बार-बार आग्रह के बावजूद सर के कहा कि कुछ खास नहीं है तुम्हें आने की जरुरत नहीं है |
अब लखनऊ में स्कूल, मंदिर व अस्पताल के पास बनी शराब की सभी दुकानें होंगी बंद
कल आओ आराम से | अच्छे से बात हुई कोई 5 मिनट | लेकिन लगभग 10 मिनट बाद कॉल आया कि अब पिताजी इस दुनिया में नहीं रहें | सर ने मुझसे ही आखिरी बात की | आज मैंने जिंदगी में जो कुछ भी किया है वह बिना गुरुदेव के सहयोग के संभव नहीं था | पटना विश्वविद्यालय के शुरूआती दौर से अबतक मैं कुछ न कुछ उनसे सीखता ही रहता था | आज मैं बहुत अपने-आप को ही कमजोर महसूस कर रहा हूँ | मैं गुरुदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये वादा करता हूँ कि जिंदगी में जितना हो सकेगा मैं जरुर अच्छा काम करूँगा
समाजवादी इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कुल संपत्ति का DGGI ने किया खुलासा, 1000 करोड़ की संपत्ति जब्त