ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बीमार होमगार्ड को डॉक्टरों ने भर्ती करने से किया इंकार, मौत

0

लखनऊ। लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में डॉक्टरों के आवास की सुरक्षा में लगे होमगार्ड मिथिलेश (42) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बीमार होमगार्ड जवान को संस्थान (Institute) की इमरजेंसी के डॉक्टरों ने भर्ती (admit) करने से मना कर दिया। साथ के जवान उसे लोक बंधु अस्पताल (Lok Bandhu Hospital) ले गए। जहाँ मौके पर ही उसकी मौत (death) हो गई। रायबरेली (Raebareli) का निवासी होमगार्ड मिथलेश परिवार के साथ पारा में रहता था।

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग को मिले करोड़ों के फ़र्जी दस्तावेज

पीजीआई में डॉक्टरों के आवास की सुरक्षा में उसकी ड्यूटी (duty) लगी थी। रविवार भोर में मिथलेश के पेट और सीने में दर्द होने लगा। दर्द बर्दाश्त न होने पर वह कन्ट्रोल रूम (control room) गया। वहाँ मौजूद सहयोगी तुरन्त मिथलेश को लेकर इमरजेंसी (emergency) पहुँचे। जवान गिड़गिड़ाते रहे। मगर डॉक्टरों ने उनकी एक नहीं सुनी। मिथलेश की हालत बिगड़ती देख सहयोगी कानपुर (Kanpur) रोड स्थित लोक बन्धु अस्पताल ले गए। जहाँ कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उसे मृत (dead) घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.