ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग को मिले करोड़ों के फ़र्जी दस्तावेज

0

कन्नौज। समाजवादी इत्र (Samajwadi perfume) बनाने वाले सपा एमएलसी (SAPA MLC) पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों से आयकर विभाग (Income tax department) को तीसरे दिन दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद और दस करोड़ की बोगस इंट्री (bogus entry) के दस्तावेज मिले हैं, इनकी जाँच की जा रही है।

इससे पहले मिडिल ईस्ट (middle east) से करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात पाए गए थे। बड़ी संख्या में सीज कागजातों की जाँच (investigation) की जा रही है। आयकर विभाग ने पम्पी जैन और मलिक ग्रुप के कानपुर (Kanpur), कन्नौज (Kannauj), लखनऊ (Lucknow), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और हाथरस (Hathras) के 35 परिसरों पर छापेमारी की थी। शनिवार तक कानपुर और लखनऊ सहित 15 परिसरों की जाँच पूरी हो गई थी। रविवार को 8 और दफ्तर, गोदाम और कॉरपोरेट ऑफिसों (Corporate offices) की जाँच हो गई। अभी भी 12 जगह छानबीन (inquiry) चल रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.