बिजनौर के छात्रावास में BAMS की छात्रा ने की खुदकुशी, जाँच में जुटी पुलिस
बिजनौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnaur) में छात्रावास (hostel) में रह रही बीएएमएस (आयुर्वेद चिकित्सा) (BAMS) की एक छात्रा का शव (dead body) सोमवार को पंखे से लटका मिला। पुलिस आत्महत्या (suicide) के कारण की जाँच (investigation) में जुटी है। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (ASP) डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि बिजनौर के मधुबन छात्रावास के एक कमरे में इस्माइलपुर गाँव निवासी सुरभि त्यागी (22) का शव सोमवार शाम कमरे में पंखे से लटका मिला।
बाराबंकी में थाने के पास वर्दीधारी बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध कर रहे लोगों को पीटकर किया घायल
मृतका जिला मुख्यालय (District Headquarters) के विवेक कालेज में बीएएमएस द्दितीय वर्ष की छात्रा थी और मधुबन चौधरी छात्रावास में रह रही थी। पुलिस (police) के अनुसार देर शाम तक परिजन सुरभि से संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन संपर्क न हो पाने पर अन्य छात्राओं से बात की गई। जब कुछ छात्राएँ सुरभि के कमरे में गईं तो वहाँ सुरभि की लाश पंखे से लटकी देखी तो हड़कंप मच गया। घटना (accident) की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। एएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने कमरे से साक्ष्य (proof) एकत्र कर लिए हैं और आत्महत्या (suicide) के पहलू से मामले की जाँच (investigation) कर रही है।
ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी