ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

DRI लखनऊ की टीम ने पीयूष जैन से जेल में की पूछताछ, घंटों तक चलता रहा सवालों का सिलसिला

0

कानपुर। डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) लखनऊ (Lucknow) की टीम ने सोमवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन (businessman Piyush Jain) से जेल में पूछताछ की। करीब एक घंटे तक सवालों के दौर चले। टीम ने जानने की कोशिश की कि पीयूष के पास 23 किलो सोना कहाँ से आया। उसके पास सोने के संबंध में कौन से दस्तावेज (documents) हैं। यह पता लगाने के प्रयास हुए कि कहीं सोना तस्करी (smuggling) का तो नहीं है।

भदोही क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी लूट/हत्या का 01 अभियुक्त, लूट के माल सहित गिरफ्तार

सोमवार को ही डीआरआई के अफसरों (officers) ने न्यायालय (Court) से बयान दर्ज करने के लिए चार घंटे की अनुमति ली थी। दो अफसर समेत तीन लोग लैपटॉप लेकर पूछताछ (inquiry) करने जेल गए थे। सूत्रों के मुताबिक, डीआरआई टीम के किसी भी सवाल का कारोबारी ने सीधा जवाब नहीं दिया। उसने सभी सवालों के गोलमोल जवाब दिए। सूत्रों के मुताबिक, टीम के जाने के बाद उसके साथ मौजूद कुछ और बंदियों (prisoners) ने टीम को लेकर जानकारी करनी चाही मगर कारोबारी ने किसी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। किसी से बात किए बगैर अपनी बैरक (barracks) में चला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.