ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कुशीनगर की नारायणी नदी में इंजन फेल हो जाने के कारण बीच मंझधार में फँसी 100 यात्रियों से भरी नाव

0

उत्तर प्रदेश। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में नारायणी नदी (Narayani river) की बीच मंझधार में 100 यात्रियों के साथ एक नाव फँस गई। इसका कारण इस जुगाड़ नाव का इंजन फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस (police) ने रात में ही छोटी नावों की मदद से सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकलवाया।

यूपी में अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर अब सीधे जब्त होगी उनकी संपत्ति

चार महीने में चौथी बार इस तरह की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने तत्काल प्रभाव से नदी में नाव संचालन बंद करा दिया है। थानाध्यक्ष (SHO) की सूचना पर डीएम (DM) ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से नाव का संचालन बंद करा दिया है। एसओ (SO) ने बताया कि अब नाव का संचालन अवैध (illegal) माना जाएगा।

लखनऊ डीएम का आदेश, कोविड मरीजों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रोज़ाना कराई जाए उनके परिजनों से बात

Leave A Reply

Your email address will not be published.