लखनऊ डीएम का आदेश, कोविड मरीजों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रोज़ाना कराई जाए उनके परिजनों से बात
लखनऊ। कोविड संक्रमितों (covid infected) की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) के डीएम (DM) ने सरकारी (government) और निजी अस्पतालों (private hospitals) के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान अन्य बड़े अस्पतालों को कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए।
यूपी में अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर अब सीधे जब्त होगी उनकी संपत्ति
साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड रोगियों की रोजाना उनके परिवारीजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए बात कराने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन ने बताया कि अगले चार दिनों में कोविड वार्ड (covid ward) तैयार कर लेंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नए साल में शुरू करने जा रहा है युवाओं के लिए दो बड़ी भर्ती
सहारा (Sahara), मेदांता (Medanta) और चंदन अस्पतालों (Chandan hospitals) ने बताया कि दो दिनों में उनके संस्थानों में कोविड वार्ड शुरू हो जाएँगे। डीएम ने सभी अस्पतालों के नियंत्रण कक्ष (control room) को कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ने का निर्देश भी दिया। साथ ही जिन अस्पतालों में सीसीटीवी (CCTV) नहीं लगे हैं वहाँ लगवाने को भी कहा है।