कोविड के बढ़ते केसों ने फिर धीमी कर दी सात फेरों की चाल, तेजी से रद्द हो रही शादियों की बुकिंग
गोरखपुर। कोरोना (Corona) के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी (increase) को देखते हुए 15 जनवरी से शुरू होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों (marriage ceremonies) पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ जिन घरों में शादियाँ हैं, वे भी परेशान हैं।
गोरखपुर (Gorakhpur) के 200 से अधिक मैरेज हॉल (marriage hall) में बुक 3000 से अधिक शादियों में से दर्जनभर की बुकिंग भी रद्द हो गई है। जिन्होंने मैरेज हॉल की बुकिंग की थी, उन्होंने मेहमानों (guests) की संख्या सीमित होने के बाद होटलों में जगह तलाशनी शुरू कर दी है।
यूपी में अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर अब सीधे जब्त होगी उनकी संपत्ति
आगामी 15 से 30 जनवरी के बीच नौ मुहूर्त में खूब शादियाँ हैं। सभी मैरेज हॉल की बुकिंग हो चुकी है। लेकिन ओमीक्रोन (Omicron) के चलते बढ़े मामलों को देखते हुए वेडिंग इंडस्ट्री के साथ ही परिवार वालों में भी खौफ है। सिविल लाइंस (Civil lines) में आधा दर्जन मैरेज हॉल हैं। इनमें से कमोबेस सभी में एक-दो बुकिंग रद्द (cancel) हुई है।