9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सपा की विजय रथ यात्रा को अखिलेश यादव ने किया रद्द
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की 9 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाली विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) को रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस (Corona virus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से पार्टी ने यह फैसला लिया है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) और बस्ती (Basti) में सात जनवरी और आठ जनवरी को होने वाली अपनी अन्य रैलियाँ भी रद्द कर दी हैं।
कोविड के बढ़ते केसों ने फिर धीमी कर दी सात फेरों की चाल, तेजी से रद्द हो रही शादियों की बुकिंग
यूपी (UP) में फरवरी-मार्च में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल (political parties) सघन प्रचार कर रहे हैं। पिछले महीने अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी में एक और रैली रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वे पत्नी और बेटी के कोविड पॉजिटिव (Covid positive) आने के कारण तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे। यादव ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी कोविड-निगेटिव रिपोर्ट साझा की और कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है क्योंकि उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो गए हैं।
यूपी में अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर अब सीधे जब्त होगी उनकी संपत्ति