ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी ने सहारनपुर के देवबंद में ATS के ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्यास

0

लखनऊ। एशिया (Asia) के सबसे बड़े मदरसे दारूल उलूम (Darul Uloom) के लिए मशहूर सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Devband) में यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को (Anti Terrorist Squad) के ट्रेनिंग केंद्र का शिलान्यास किया।

यूपी में सपा नेता की चुनाव प्रचार से लौटते समय गला रेतकर कर दी गई हत्या

देवबंद में रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार (government) दंगे कराती थी और उनकी सरकार दंगे न हो इसलिए ATS के केंद्र बना रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही सीधे देवबंद को लेकर कुछ न बोला हो पर उनके मंच पर पहुँचने से पहले कई बीजेपी (BJP) नेता देवबंद को ‘आतंक की फ़ैक्ट्री’ बताते नज़र आए। पूर्व विधायक बीजेपी राजीव गुंबर ने कहा, ‘जिस सहारनपुर को आतंकवाद (terrorism) के लिए जाना जाता था वो अब एटीएस (ATS) के लिए जाना जाएगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.