ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का दिया आदेश

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में कोरोना (Corona) के खतरे के मद्देनजर क्लास 10 तक के सभी सरकारी (government school) और प्राइवेट स्कूल (private school) 14 जनवरी तक बंद किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने यह फैसला किया है। यूपी के जिन जिलों में कोरोना (Corona) के 1000 एक्टिव केस ही जाएँगे वहाँ सिनेमा, जिम, स्पा, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसद क्षमता से ही चलाए जा सकेंगे।

यूपी में सपा नेता की चुनाव प्रचार से लौटते समय गला रेतकर कर दी गई हत्या

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का वक्त भी बढ़ा दिया गया है। यूपी में कोरोना के मद्देनजर चलने वाला नाइट कर्फ्यू अब 6 जनवरी से रातः 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सपा की विजय रथ यात्रा को अखिलेश यादव ने किया रद्द

पहले यह रात 11 बजे से लागू होता था। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 मामले आये हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 3173 एक्टिव केस हैं। लखनऊ (Lucknow) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं जबकि यहाँ इस वक़्त 486 एक्टिव केस (active case) हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.